Surprise Me!

Kalluram Made A Pond By Cutting Stones On A Hill In Charkhi Dadri|50 साल में पहाड़ काटकर बनाया तालाब

2022-07-20 39 Dailymotion

#CharkhiDadri #Kalluram #Pond #Atelakalan<br />Haryana के Charkhi Dadri के Kalluram ने एक Hill पर अकेले ही Pond तैयार कर दिया। चरखी दादरी के कल्लूराम आज 90 साल के हो चुके हैं। उन्होंने करीब 4000 फुट ऊंची पहाड़ी पर पत्थरों को काटकर पशुओं के पानी पीने के लिए तालाब बना डाला। इस काम में उन्हें पूरे 50 साल लगे। साल 2010 में बनकर तैयार हुए इस तालाब से हर साल सैकड़ों पशुओं की प्यास बुझ रही है। कल्लूराम ने बताया कि 18 साल का था, तब अटेला कलां स्थित पहाड़ी पर पशुओं को चराने के लिए जाता था। एक दिन पहाड़ पर प्यास से तड़पकर गोवंश की मौत हो गई। यह देखने के बाद उनके मन में काफी टीस हुई और पहाड़ के ऊपर तालाब बनाने का ख्याल आया। उस दिन मन में प्रण लिया कि पहाड़ को काटकर यहां एक दिन अवश्य तालाब बनाऊंगा।

Buy Now on CodeCanyon